अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भारतीय मजदूर संघ का 24 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी श्रमिक हित की लड़ाई अंतिम दम तक: टिकेश्वर सिंह राठौर जब तक सभी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन:रोशन उपाध्याय

भारतीय मजदूर संघ का 24 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

श्रमिक हित की लड़ाई अंतिम दम तक: टिकेश्वर सिंह राठौर

जब तक सभी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन:रोशन उपाध्याय

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष कोयला खदान श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ बीएमएस जो कि वर्तमान में सबसे अधिक संख्या वाली श्रम संगठन है उसके द्वारा श्रमिक हितों को लेकर जिसमें 24 सूत्री मांगे हैं उसे लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल लगातार तीसरे दिन जारी है

यह श्रमिक बैठ रहे हैं भूख हड़ताल पर

बीएमएस के इस हड़ताल में अनशन पर बैठने वाले पहले दिन 27 जनवरी 25 को शुभम तिवारी तपेश्वर मिश्रा दूसरे दिन 28 जनवरी को फ्रांसिस एंथोनी मिलन चक्रवर्ती और तीसरे दिन 29 जनवरी को रामखेलावन राठौर और विनोद लालपुरी लगातार अनशन पर बैठे हैं और वह लगातारजारी है

श्रमिक हित की लड़ाई अंतिम दम तक टिकेश्वर सिंह राठौर

दिनांक 29 जनवरी को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष चल रहे भूख हड़ताल में श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे टिकेश्वर सिंह राठौर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कोल इंडिया अध्यक्ष ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर जो आंदोलन चल रहा है उसमें वेलफेयर मूलभूत सुविधाएं पदोन्नति मेडिकल बिल सिविल विभाग के कार्य में भारी भ्रष्टाचार समय में बिल पास का न होना जबकि पदोन्नति के लिए ऊपर से आदेश हैं फिर भी यहां की प्रबंधन हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए श्रमिकों को परेशान कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय में हम मजदूर भाई अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए और उग्र प्रदर्शन आंदोलन करेंगे जिससे प्रबंधन को हमारे सभी जायज मामू को मांनना ही पड़ेगा श्री राठौर के अनशन स्थल पर आने से श्रमिकों में एक अलग उत्साह देखने को मिला

उग्र होगा आंदोलन रोशन उपाध्याय

भारतीय मजदूर संघ 24 सूत्री मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे भूख हड़ताल को 29 जनवरी को जमुना को अपना क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रोशन उपाध्याय ने सभी श्रमिकों को अनशन पर बैथाते हुए कहा कि प्रबंधन को सभी मांगों को मानना पड़ेगा क्योंकि इससे पूर्व में भी प्रबंधन हमें बुलाकर वार्ता करके केवल झूठा आश्वासन देती है हमें झूठा आश्वासन नहीं बल्कि काम चाहिए और जब तक लिखित रूप में हमारी सही मांगों को नहीं माना जाता तब तक हमारा यह अनशन जारी रहेगा और आने वाले समय में और उग्र रूप धारण करेगा जिसमें धरना प्रदर्शन कोल डिस्पैच रोकना आदि सभी चीज शामिल रहेगा रोशन उपाध्याय ने सभी श्रमिकों से अपील किया कि वह अपनी एकता को बनाए रखें और हम सब मिलकर प्रबंधन को झुकने पर मजबूर कर देंगे हमारा यही नारा है देश के हित में करेंगे काम काम का लेंगे पूरा दाम भारतीय मजदूर संघ अमर रहे बीएमएस जिंदाबाद बीएमएस की क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान के गगन भेदी नारे लगाते रहे इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बीएमएस के लोग उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV