अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोयला मजदूर सभा का क्रमिक अनशन 8वे दिन भी जारी

WhatsApp Group Join Now

कोयला मजदूर सभा का क्रमिक अनशन 8वे दिन भी जारी

एचएमएसके जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि ज को क्षेत्र के प्रिय कामगार साथियों जैसा कि आप सब विदित है कि कोयला मजदूर सभा एच एम एस इकलौता ऐसा संगठन है जो कामगारों के हक के लिए हमेशा न्योछावर रहा है और बीच बीच में क्रमिक अनशन एवं अन्य गतिविधियों को संचालित करता आया है श्री शुक्ल ने कहा कि फिलहाल संगठन महाप्रबंधक कार्यालय के सामने कामगारों के पदोन्नति 132 लोडर भाईयों के एम जी वी का एरियर्स आदि कई गंभीर मुद्दों की लड़ाई लड़ी जा रही है।आप सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment