नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान
मेरठ. एक बेहद हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक खंडहर में महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली है. लाश देखते ही इलाके के लोगों को होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औ लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि पूरा मामला कैंट इलाके के कंपनी गार्डन के सामने स्थित खंडहर का है. जहां से लोगों को बदबू आ रही थी. जिसके बाद लोगों ने खंडहर के अंदर जार देखा तो लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली. लाश सड़ चुकी थी. मामसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती की लाश के पास से लैपटॉप बैग, चप्पलें और कपड़े बरामद किया है