बालिका को कुंडम जिला जबलपुर से खोज कर परिजनों को सुपुर्द
रिपोर्टर हुकुम सिंह उमरिया
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में थाना नौरोजाबाद के अपराध में अपहर्ता बालिका को कुंडम जिला जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में रसिया साकेत अवधेश दहिया राजेश दुबे संदीप पटेल व प्रीति नरेंद्र सुल्खे की उल्लेखनीय भूमिका रही