विश्वविद्यालय की सौगात तो दी लेकिन क्रांति सूर्य ट्ंटया भील विश्वविद्यालय के छात्र केवल कागजों पर ही सिमटते नजर आ रहा
आक्रोषित विद्यार्थियों ने संस्थान का गेट बंद कर उस पर ताला जड़ दिया
रिपोर्ट अबरार पठान
खरगोन। शासन स्तर पर शहर को विश्वविद्यालय की सौगात तो दे दी गई है, लेकिन यह क्रांति सूर्य ट्ंटया भील विश्वविद्यालय के छात्र केवल कागजों पर ही सिमटते नजर आ रहा है। गुरुवार को उज्जवल भविष्य की चाह में प्रवेश लेने वाले छात्र.छात्राओं कक्षाएं न लगने व अन्य सुविधाएं भी न मिल पाने पर जमकर रोष जताया।
विद्यार्थियों ने नए शिक्षण सत्र में कक्षाएं नही लगने से नाराज होकर विश्वविद्यालय के बिस्टान रोड़ स्थित प्रशासनिक भवन पर पहुंचकर प्रभावी प्रदर्शन किया। आक्रोषित विद्यार्थियों ने संस्थान का गेट बंद कर उस पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों ने आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए उन्हें लिखित आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।
बाईट भागीरथ खतवासे
बाईट रिद्भी राठोड़


















