तीसरे दिन भी जारी है क्रमिक अनशन को म सभा
एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जमुना कोतमा क्षेत्र के सम्मानित कामगार साथियों आप सभी के सहयोग से आज दिनांक 28
6.25 को कोयला मजदूर सभा एच एम एस का क्रमिक अनशन जारी है और तब तक ये संघर्ष जारी रहेगा जबतक प्रबंधन मांग नहीं मान लेती है संगठन का साफ साफ कहना है कि है हम नाजायज मांग करते नहीं है और जायज मांगों पर पीछे हटने वाले भी नहीं है।हमारा संगठन इस बार प्रबंधन को साफ साफ बताना चाहता है कि हम आपके मीठी मीठी बात में आने वाले नहीं है न कोई बहाना चलने देंगे।इस बार की लड़ाई आरपार की लड़ाई संगठन द्वारा लड़ी जा रही है ।साथियों आप सबके सहयोग और साथ की सख्त जरूरत है
श्री शुक्ल ने कहा कि अतः जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त कामगारों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में में महाप्रबंधक कार्यालय में प्रतिदिन पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकम्मल सहयोग प्रदान करे