केमिकल और कलर मिलाकर नकली शैम्पू बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किराए के मकान में रहकर ब्रांडेड शैंपू के नाम पर कैमिकल और कलर मिलाकर नकली शैंपू बनाने वाली यूपी की एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग मेले में दुकान लगाकर नकली शैंपू को एक पर एक फ्री की स्कीम चलाकर बेचता था। आरोपी जिस खतरनाक केमिकल व कलर को सफेद पावडर में मिलाकर बना रहे थे उससे बालों व स्किन को भी नुकसान पहुँचा है। वही पुलिस ने नकली शैंपू बनाने का सामान जब्त कर गैंग के तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर थाटीपुर थाने आकर दिल्ली के रहने वाले शैलेंद्र पांडे ने पुलिस को शिकायत कर बताया था कि मेले में यूएसए स्थित कंपनी प्रक्टर एंड गैंबल का नकली शैंपू बेचा जा रहा है। इस शिकायत पर पुलिस टीम ने दुल्लपुर स्थित एक मकान पर दबिश दी।
जहां मकान के कमरे में मौजूद आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले नदीम खान, हाथरस के रहने वाले इकबाल खान और आगरा निवासी शकील खान को गिरफ्तार कर लिया और कमरे में रखा नकली शैंपू बनाने की दो हीट मशीन, दो केमिकल की केन, चार पैकेट सफेद पाउडर, नीला कलर, हेयर एंड शोल्डर, पेंटीन व प्रक्टर एंड गैंबल कंपनी के शैंपू के खाली डिब्बे बरामद जब्त कर लिया।