अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिवस प्रातः काल हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

WhatsApp Group Join Now

नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिवस प्रातः काल हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

 

अनूपपुर 2 फरवरी 2025/ मां नर्मदा के उद्गगम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव- 2025 के प्रथम दिवस प्रातः 7:00 से 8:00 तक बजे तक मैकल पार्क अमरकंटक में योगाभ्यास कार्यक्रम योग प्रशिक्षक आईजीएनटीयू अमरकंटक के सहायक प्राध्यापक (योगा) डॉ श्याम सुंदर पाल द्वारा कराया गया योग अभ्यास कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सपत्नीक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,

बड़ी संख्या में नागरिक, पर्यटक, युवा, वालंटियर, पीटीआई छात्र-छात्राऐ जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर आर्मो सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

योग प्रशिक्षक ने योग की विविध क्रियाओ तथा उसके लाभ की जानकारी प्रदान की।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment