अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

छपड़ौर प्रीमियम लीग (सीजन-8) का फाइनल आज, छपड़ौर और जोबी में महामुकाबला

छपड़ौर प्रीमियम लीग (सीजन-8) का फाइनल आज, छपड़ौर और जोबी में महामुकाबला

छपड़ौर क्रिकेट मैदान में हर साल आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित छपड़ौर प्रीमियम लीग (CPL) सीजन-8 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस रोमांचक टूर्नामेंट में 20 फरवरी से शुरू हुए मुकाबलों के बाद, छपड़ौर और जोबी की टीमें शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं

फाइनल मुकाबला आज दोपहर 1 बजे से छपड़ौर क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, और अब इन दो बेहतरीन टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक शानदार अवसर है कि वे आकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और क्रिकेट के इस रोमांचक महोत्सव का आनंद लें।

छपड़ौर क्रिकेट समिति ने सभी खेल प्रेमियों, ग्रामवासियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनने की अपील की है। आइए, अपने गांव की टीम को समर्थन दें और इस खेल महाकुंभ का हिस्सा बनें!

*धन्यवाद।*
*निवेदक – देवेंद्र चतुर्वेदी एवं छपड़ौर समिति*

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV