अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गणतंत्र दिवस को होगा बिरसा मुंडा फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन रिपोर्ट पंकज नामदेव

गणतंत्र दिवस को होगा बिरसा मुंडा फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन रिपोर्ट पंकज नामदेव

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के छुलहा में बिरसा मुंडा कप फुटबल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग में बेलिया फाटक के पहले निर्मित खेल मैदान में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता के अध्यक्ष राकेश कोल, उपाध्यक्ष हीरालाल कोल, कोषाध्यक्ष इंजीनियर अमन कोल, सचिव रामखेलावन यादव है। वहीं संरक्षण मंडल में रमेश कोल, पप्पू कोल, सुंदरलाल, मुनालाल, रामगोपाल शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी विशेष भूमिका निभाने वाले सरपंच श्रीमती माधुरी कोल, उपसरपंच रामगोपाल कोल, सचिव छोटेलाल सिंह सहित अन्य ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि शामिल है।

 

दर्शकों एवं जनप्रतिनिधियों से की अपील

 

आस-पास के क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता सामान्यतः ही होता है, परंतु युवाओं की इच्छा और प्रतिभा को देखते हुए ऐसे आयोजन किया जाता है। पहली बार ग्राम पंचायत छुलहा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। लगी से क्वाटर फाइनल और फिर समीफाइनल की राह पर टीमों की भिडंत चल रही है। आयोजन ग्राम पंचायत छुलहा के द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन रखा गया है, जहां उन्होंने अधिक से अधिक दर्शकों एवं जनप्रतिनिधियों को पहुंचने की अपील की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV