नगर परिषद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न
वार्ड नंबर 10 ने वार्ड नंबर 6 को 6 विकेट से हराया
राजनगर
नगर परिषद बनगांव राजनगर द्वारा आयोजित नगर परिषद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग , नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार चौरसिया उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह ने की
गौर तलब हो की उक्त प्रतियोगिता 6 जून से आयोजित थी जिसमें 15 वार्ड एवम नगर परिषद की टीम मिलकर कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 6 एवं 10 के मध्य खेला गया। जहां वार्ड नंबर 10 ने टॉस जीतकर वार्ड नंबर 6 को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जहां वार्ड नंबर 6 ,10 विकेट खोकर मात्रा 34 रन ही बना पाई जिसका पीछा करते हुए वार्ड नंबर 10 की टीम ने महज 3.3 ओवर में चार विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और नगर परिषद द्वारा आयोजित पहले प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में अपना कब्जा जमाया इसके पश्चात मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वारा उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं विजेता एवं उपजीता टीम को ट्रॉफी एवं नगद रासी प्रदान की गई। तो राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर खेल के क्षेत्र में क्षेत्र को गौरवनित करने वाले खिलाड़ियों का सामान भी नगर परिषद द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच प्रेम, बेस्ट बैट्समैन लकी मरावी बेस्ट बॉलर भास्कर बेस्ट फील्डर बबलू एवं मैन ऑफ द सीरीज का किताब प्रशांत को दिया गया ।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि खेल हमें सामाजिक कुरीतियों से बचाता है खेल को हमें खेल भावना से खेलना चाहिए जिससे हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ हमारा सामाजिक विकास भी होता है खेल से हमें प्रतिस्पर्धा सीखने को मिलती है जो आगे चलकर हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होती है और नगर परिषद द्वारा खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाने के लिए जो यह आयोजन किया गया है उसके लिए नगर परिषद बधाई के पात्र है और मैं चाहूंगा कि आने वाले समय में इस स्टेडियम में एक व्यापक स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए जिससे क्षेत्र के अंदर छुपे खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभर कर लाया जा सके
इस अवसर पर प्रभारी सीमा निशांत जंगल उपाध्यक्ष धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा धर्मेंद्र सिंह बृजमोहन सिंह जेपी श्रीवास्तव सुरेश गौतम कमलेश चतुर्वेदी संगीता माली लल्ला चौहान राजू सिंह राणा धीरेंद्र सिंहके एन शर्मा डॉक्टर पालीवाल सहित समस्त वार्डके पार्षद एवं नगर के गणमन नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद बंगाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं मिश्रित तिथि रामद्वास पूरी को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया