जिस पिता ने लगाई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, उसी पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्जः
जबलपुर। जिस पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई उसी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया है। हाइकोर्ट में नाबालिग ने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। नाबालिग लड़की ने पिता पर उसका एक लाख में सौदा करने का आरोप लगाया है। नाबालिग ने शराब के नशे में गलत हरकत करने को लेकर भी बयान दिया है। कोर्ट ने पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने नाबालिग के बयान की सच्चाई सामने आने तक पिता की गिरफ्तारी नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा- जब तक बहुत जरूरी न हो आरोपी पिता को गिरफ्तार न किया जाए।
नाबालिग ने पिता के खिलाफ ही बयान दिया
दरअसल मामला तिलवारा थाना अंतर्गत इलाके का है, जहां बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के तहत नाबालिग को कोर्ट में पेश किया गया था। पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी की न मिलने पर पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के बाद पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में हाजिर होकर नाबालिग लड़की ने पिता के खिलाफ ही बयान दे दिया।