चलती रेलगाड़ी की कपलिंग टूटने से इंजन हुआ बोगी से अलग, हलक में अटकी यात्रियों की जान
रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम रेलवे स्टेशन (Ratlam Railway Station) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब, जब कोच छोड़ रेल का इंजन आगे निकल गया। इस दौरान जिले के जावरा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि, जावरा बड़ायला चौरासी में ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया और बिना डिब्बों के ही आगे बढ़ने लगा।
इस घटना से यात्रियों की जान पर खतरे में पड़ गई। लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि, यह घटना उस समय हुई जब रतलाम से चित्तौड़ की तरफ जा रही डेमू ट्रेन ग्राम बड़ायला चौरासी के पास पहुंची। इंजन ने अचानक डिब्बों का साथ छोड़ दिया और दूर तक बिना डिब्बों के आगे बढ़ता चला गया।