राष्ट्र की शिक्षानीति नौकरी के लिए नहीं वरन देश की रक्षा निर्माण सेवा एवं उन्नति के लिए है – श्री मोहन जी नागर उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद
[ शैलेंद्र जोशी। ]
धार – उक्त कथन आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स के द्वितिय दिवस पर आयोजित आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कहे ।
आज दिनांक 29 जनवरी को स्थानीय ग्रामीण आजीविका भवन में 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के द्वितिय दिवस का प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण मे मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद श्री मोहनजी नागर,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री निलेश भारती पूर्व उपाध्यक्ष जिला जनअभियान समिति मुकामसिंह जी रावत, संभाग समन्वयक इन्दौर श्री अमित शाह ,जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर इन्दौर मंचासीन रहे ।
श्री नागर जी का स्वागत श्री नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक धार श्री अमितजी शाह संभाग समन्वयक का स्वागत श्री सचिन त्रिवेदी विकासखण्ड समन्वयक नालछा निलेशजी भारती भाजपा जिला अध्यक्ष का स्वागत श्री कमल मेडा विकासखण्ड समन्वयक सरदारपुर एवं मुकामसिंह जी पूर्व उपाध्यक्ष जिला जन अभियान समिति का स्वागत रेलसिंह रावत विकासखण्ड समन्वयक डही के द्वारा किया गया ।
प्रथम सत्र में श्रीमती रजनी यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला एवं प्रभार धार के द्वारा फील्ड वर्क मैन्युअल के निर्धारित प्रपत्रो के आधार पर तथ्यों का संकलन विषय पर प्रजेन्टेषन के माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया गया । इसमें ग्रुप बनाकर अलग-अलग विषय के आधार पर प्रस्तुतिकरण करवाया गया । द्वितिय सत्र में श्री कमल मेडा विकासखण्ड समन्वयक सदारपुर के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । तृतीय सत्र में श्री दयाराम मुवेल विकासखण्ड समन्वयक गंधवानी के द्वारा पाठ्यक्रम संचालन की मूल गतिविधिया एवं परामर्षदाता की भूमिका विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उसके पश्चात् चतुर्थ सत्र में श्री रेलसिंह रावत विकासखण्ड समन्वयक डही के द्वारा परामर्षदाता प्रशिक्षण के प्रभाव का आंकलन एवं फीडबैक एवं प्रषिक्षण पर प्रष्नोउत्तर पेपर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई । पंचम सत्र में श्री मनीष कुमार शर्मा विकासखण्ड समन्वयक कुक्षी के द्वारा एलएमएल मोबाईल एप्लीकेशन एवं सीएमसीएलडीप पोर्टल पर कैसे हमे छात्र/छात्राओं से कार्य करवाना है उसके विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से प्रदान किया गया । समापन अवसर पर श्री मोहनजी नागर उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश के द्वारा अपने शब्दो में उदबोधन में कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सीएमसीएलडीपी के अंतर्गत मुख्यमंत्रीजी के द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देष्य समाज में राष्ट्रीयता के साथ समाज में नेतृत्व क्षमता का निर्माण करना है । हमारे भारत के गौरवशाली के इतिहास को मैकाले की शिक्षा पद्धति ने गौण कर दिया था । हमारे शिक्षा का उदेदश्य नौकरी पाना ना होकर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता करना हो । सामुदायिक नेतृत्वक्षमता समाज को जोड़ने का कार्य करता है । आने वाले समय में नेतृत्व करने वाले सीएमसीएलडीपी के युवा ही आगे समय में समाज का नेतृत्व करना सामाजिक राजनैतिक व्यक्ति का निर्माण होगा । परामर्शदाता के रूप में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है । अंत में आये अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष कुमार शर्मा विकासखण्ड समन्वयक कुक्षी एवं आभार श्री नवनीत रत्नाकर के द्वारा माना गया । प्रशिक्षण में विकासखण्डो के मेंटर्स एवं विकासखण्ड समन्वयक सहित कुल 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।