डंपर ने कार को मारी ठोकर, महिला सिपाही की मौत, ड्राइवर घायल
महोबा. सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में महिला सिपाही की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
बता दें कि पूरा मामला कानपुर-सागर हाइवे पर खन्ना टोल प्लाजा के पास का है. जहां एक महिला सिपाही अपने ड्राइवर के साथ कबरई इलाज कराने के लिए गईं थीं. वहां से लौटते वक्त खन्ना और चिचारा के बीच तेज रफ्तार डंपर ने कार को ठोकर मार दी. जिसके बाद मौके पर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी