बच्चों के गर्म भोजन की राशि के भुगतान में विभाग कर रहा लापरवाही – गुलाब कमरों
भुगतान में देरी से महिला समूहों का टूट रहा मनोबल ।
मनेन्द्रगढ़। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में दिसंबर 2024 से मई 2025 तक गर्म भोजन की राशि का भुगतान ना होने पर नाराजगी जताई है
गुलाब कमरों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया है कि दिसंबर 2024 से अब तक गर्म भोजन का भुगतान नहीं किया गया है जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने वाली महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
भुगतान ना होने से दुकानदारों द्वारा सामग्री देना भी बंद कर दिया गया है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जेब से खर्च कर भोजन व्यवस्था चला रही हैं। भुगतान में देरी से महिला समूहों का मनोबल टूट रहा है और योजना की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है
कुछ दिन पूर्व समूह की महिलाओं ने कार्यालय जाकर आवेदन भी किया था इसके बावजूद भी पूर्ण रूप से राशि का भुगतान नहीं हो सका है
पत्र में उन्होंने मांग की है कि तत्काल जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश देकर लंबित भुगतान कराया जाए और इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाए