अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रतलाम में बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत मवेशियों की मौत, सीधी में घर पर गिरा पेड़

WhatsApp Group Join Now

रतलाम में बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत मवेशियों की मौत, सीधी में घर पर गिरा पेड़

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज जमकर बारिश हुई। कुछ जगहों पर तेज आंधी और हवाएं चलने की वजह से पुराने पेड़ घर पर गिर गए। रतलाम में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं सीधी, इछावर में भी वर्षा हुई है।

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई। रिंगनोद थाना क्षेत्र के असावती चौकी क्षेत्र का मामला है। दरअसल, मेंहदी गांव में आज 14 साल के वीरू और 15 साल के गोपाल के ऊपर बिजली गिर गई। दोनों को जावरा सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों का ,पोस्टमार्टम कल (सोमवार) सुबह किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बच्चों के साथ 6 बकरियों की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बता दें कि पिछले 10 दिनों से पूरे जिले में जोरदार बारिश हो रही है। कई जगह तेज आंधी, तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे।

 

सीधी में पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे घर के लोग

 

अमित पांडेय, सीधी। रामगढ़ में तेज हवाओं की जद में आने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। रामकृष्ण तिवारी नाम के किसान के खेत में लगे मुनगे का पेड़ गिरने से ददोल कोटवार घर क्षतिग्रस्त हो गया है। कोटवार ने बताया कि पूरा परिवार घर के अंदर था। उसी वक्त पेड़ गिरा और घर क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं रामगढ़ निवासी प्रवीण शुक्ल के घर के पास बने शेड तेज हवाओं से उड़ गए। जिसके नीचे खड़े चार पहिया वाहन को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इन घटनाओं के बीच किसी प्रकार की गांव में जनहानि नहीं हुई है। पीड़ितों ने नुक्सान के बाद प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment