ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से जीजा-साले की मौके पर मौत, इलाके में फैली सनसनी, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गिट्टी और सीमेंट से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली सिसरिंगा घाटी के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। मृतकों की पहचान राजू टोप्पो और संदीप बड़ा के रूप में हुई है, जो आपस में जीजा-साले थे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार, हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसरिंगा घाटी के पास दोपहर में हुआ। ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव वाहन को घाटी से नीचे उतार रहा था, तभी वह नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर सीधे खेत में जा गिरा और पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे दबने से राजू और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।