चलती मोटरसाइकिल में मधुमक्खी के काटने से वृद्ध महिला की उपचार दौरान मौत,युवक गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर/26 फरवरी/शशिधर अग्रवाल/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पिपरिया गांव में मोड़ के पास केल्हौरी गांव से कांसा गाव रिश्तेदारी में जा रही 58 वर्षीय वृद्ध महिला सिया बाई चौधरी पति गोजवा चौधरी पर एवं मोटरसाइकिल चालक जितेंद्र चर्मकार पिता कमलेश नि,कांसा पर अचानक एक पेड़ से उड़ कर आई मधुमक्खियो के समूह ने हमला कर दिया जिससे सिया बाई चौधरी की अस्पताल अनूपपुर मे उपचार दौरान मृत्यु हो गई जबकि जितेंद्र चर्मकार नि,कांसा को भी शरीर के कई हिस्सों में मधुमक्खियो के समूह द्वारा काटे जाने पर गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया है ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा गया है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर