अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अज्ञात कारण से युवक की मौत,पुलिस ने की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

अज्ञात कारण से युवक की मौत,पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर/27 मई/शशिधर अग्रवाल/जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु लाये गए युवक की अज्ञात कारण से अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया के खैरबना टोला निवासी 35 वर्षीय प्रदीप केवट पिता सज्जन केवट 27 मई की सुबह गांव से कुछ दूर बरगवां गाव गए रहे तभी अचानक बेहोश हो गए जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों एवं पड़ोसियो द्वारा निजी वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया इस बीच परीक्षण पर ड्यूटी डॉक्टर ने प्रदीप की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने की बात करते हुए जिला अस्पताल पुलिसचौकी को सूचना दी,सूचना के आधार पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों एवं पड़ोसियों की उपस्थिति में पंचनामा एवं शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार है परिजनो को सौंप कर प्रारंभ करवाई की,समाचार लिखे जाने पर प्रदीप की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment