अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर की बेटी ने बढ़ाया जिले ओर नगर का सम्मान आयुषी का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में हुआ है चैयन,स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

अनूपपुर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

नगर की बेटी ने बढ़ाया जिले ओर नगर का सम्मान आयुषी का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में हुआ है चैयन,स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर की बेटी आयुषी अग्रवाल पिता गिरधारी लाल अग्रवाल माता बिनीता अग्रवाल का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा के पद पर हुआ है जोकि जैतहरी नगर सहित अनूपपुर जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है लोक सेवा आयोग में चैन के बाद आज जब आयुषी अग्रवाल जैतहरी स्टेशन पहुंची तो उनके प्रथम नगर आगमन माता पिता के साथ नगर का जन सैलाब उमड़ पड़ा लोगों द्वारा स्टेशन पहोंच कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया बेटी के स्टेशन पहोंचते ही सभी ने माला पहना मीठा खिला कर स्वागत किया आयुषी का पढ़ाई का सफर सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल से हुआ ओर आज आयुषी अपने सफलतम जीवन के पड़ाव में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा के पद पर काबिज हुई बेटी के सफलता पर माता पिता सहित जिले एवम नगर का गौरव बढ़ा है
बाइट – बिनीता अग्रवाल माँ
बाइट – गिरधारी लाल अग्रवाल पिता
बाइट – आयुषी अग्रवाल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV