अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब,मनेंद्रगढ़ की धरती पर गूंजा एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश

WhatsApp Group Join Now

रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब,मनेंद्रगढ़ की धरती पर गूंजा एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश

 

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और अधिकारियों का भारी जनसैलाब उमड़ा। सुबह सुबह जब आत्मानंद स्कूल मैदान से दौड़ की शुरुआत हुई तब पूरे वातावरण में जयकारों और देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी।

जोश और देशप्रेम से सराबोर रहा आयोजन

मनेन्द्रगढ़ की सड़कों पर हर उम्र के लोग, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, एक ही ध्येय राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ दौड़ते नजर आए। स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। दौड़ के दौरान जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने तिरंगे झंडे लहराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। यह दृश्य देशप्रेम, उत्साह और एकता की भावना का सजीव प्रतीक बन गया।

 

एकता और समरसता का अद्भुत संदेश

रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य केवल एक दौड़ तक सीमित नहीं रहा बल्कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की एक जीवंत मिसाल बना। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, साहस और निष्ठा का प्रतीक है और इस आयोजन ने उस विचारधारा को नए युग के युवाओं तक पहुँचाने का कार्य किया है।

 

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह

इस अवसर पर जिले के कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में एमसीबी पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, पार्षद जमील शाह, स्वप्निल सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह, रामचरित द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने एकजुट होकर दौड़ में भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।

समापन पर लिया गया एकता का संकल्प

 

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। आयोजन के दौरान जिला पुलिस बल, शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ की धरती ने एक बार फिर साबित किया कि जब बात देश की अखंडता और एकता की आती है तो यहां का हर नागरिक गर्व से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment