सख्त हुआ कोर्ट… नशे में वाहन चलाने वाले से वसूला 10 हजार का जुर्माना, शराब पीकर स्कूटर चला रहा था युवक
ग्वालियर। सड़क सुरक्षा को लेकर ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया। जहां मोटर व्हीकल एक्ट की सख्त धाराओं में केस दर्ज हुआ जिसके बाद कोर्ट ने नशे में स्कूटर चलाने वाले शख्स से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला, वहीं हिदायत देकर उसे छोड़ा।
जानकारी के मुताबिक शहर के गोला का मंदिर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर स्कूटर चला रहे राजबहादुर को शराब के नशे में पकड़ा। ब्रेथ एनालाइजर उपकरण से चेकिंग के दौरान वह नशे में धुत मिला। जिसके बाद उसका स्कूटर जब्त कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे 10 हजार रुपए के उसे अर्थदंड से दंडित किया, और पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। साथ वाहन चालक को हिदायत देकर छोड़ा गया।