कोयला खदान की मिट्टी धंसने से दंपति की गई जान, अवैध तरीके से चल रहा था कारोबार
शहडोल. जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां कोयला खदान की मिट्टी धसकने से दंपति की मौत हो गई. यह खदान अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था. जहां पति-पत्नी कोयला लेने गए थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.
यह घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र की है. सोमवार को ग्राम धनगंवा के रहने वाले ओंकार यादव अपनी पत्नी के साथ चुनहा गड़ई नाला के पास खदान में कोयला लेने गए थे. कोयला निकलते समय अचानक खदान धसक गई और दंपति मिट्टी के ढेर में गए. घंटों मिट्टी में दबे रहने के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची