ग्वालियर HC में अंबेडकर की मूर्ति का विवाद गहराया: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, एडवोकेट आशुतोष दुबे के खिलाफ FIR, अधिवक्ताओं ने SP कार्यालय का किया घेराव
ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाएं जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मूर्ति लगाने के पक्षधर और विरोधी पक्ष सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के खिलाफ लिख कर रहे है।
अंबेडकर प्रतिमा विवाद में सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट किया जा रहा है। इस मामले को लेकर साइबर क्राइम थाने में एडवोकेट आशुतोष दुबे के खिलाफ एफआईआर की गई है। जिसके बाद अब एडवोकेट्स और सवर्ण समाज के लोगों ने मिलकर ग्वालियर के एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
इसके साथ ही सवर्ण समाज के लोगों ने एक आवेदन भी सौंपा है। जिसमें बताया गया है, जो मूर्ति लगाने के पक्ष में है, वो किस तरह से हमारे देवी देवताओं का सोशल मीडिया पर अपमान कर रहै है। वहीं पुलिस का कहना है वो बार-बार दोनों पक्षों को समझाईश दें रहे है। कोई भी विवादस्पाद पोस्ट न डालें। साथ ही कल जो पोस्ट डाली गई है, उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।