वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत काँग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी
शहडोल ।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत, हस्ताक्षर अभियान को शहडोल जिले की सभी विधानसभा एवं ब्लॉकों में प्रभावी एवं सफल बनाने हेतु शहडोल जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी द्वारा जिले के निम्न विधानसभा एवं ब्लॉक में विधानसभा व ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है,जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
शहडोल जिला प्रभारी नीरज द्विवेदी,विधानसभा क्षेत्र व्यौहारी हरेंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर कुलदीप निगम एवं विधानसभा क्षेत्र जैतपुर मुबारक मास्टर को प्रभारी बनाया जाता है।
ब्लॉक प्रभारी संजय शुक्ला- पपौंध,श्रीमती गीता कोल-बुढ़वा, हरिमोहन तिवारी-व्यौहारी, रामलखन सिंह- करकी, राजेन्द्र गौतम- जयसिंहनगर, राजेश मिश्रा- अमझोर, प्रेमधारी सिंह- गोहपारू, अनुपम गौतम- सोहागपुर, नरेन्द्र मरावी- सिंहपुर, संतोष सिंह सेंगर- बुढ़ार, सुश्री उमा धुर्वे- केशवाही, श्रीमती नागेश्वरी सिंह- जैतपुर, श्रीमती संध्या सिंह- खैरहा।
वहीं जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी द्वारा सौरभ तिवारी अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. जिला शहडोल को समस्त शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी ने सभी प्रभारियों से कहा कि, हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने हेतु अपने अपने ब्लॉक क्षेत्रों में दौरा व बैठक कर कार्य की प्रगति व समस्त जानकारी से मुझे एवं जिला संगठन प्रभारी जी को अवगत कराने की कृपा करेंगें। आशा है कि आप सभी माननीय प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मंशानुसार कम समयावधि में उक्त कार्य को 14.10.2025 तक पूर्ण करेंगें।
इसी तारम्यम मे जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी के कार्यालय मे नगर के सभी काँग्रेस पार्षद पूर्व पार्षद, वरिष्ठजन एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक मे शामिल होकर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम के उपरांत परासिया छिंदवाड़ा मे जहरीली कफ सीरफ पीने के कारण 16 बच्चों की मौत पर मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।


















