अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भाद रोजगार सहायक द्वारा घूस मांगने की हुई शिकायत जनहित कार्यों के एवज में मांग रहा 10000रु की घूस

WhatsApp Group Join Now

भाद रोजगार सहायक द्वारा घूस मांगने की हुई शिकायत

जनहित कार्यों के एवज में मांग रहा 10000रु की घूस

अनूपपुर जहा एक ओर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और उनकी सरकार के द्वारा लाडली बहनों को हर महीने उनके खातों में राशि,उज्ज्वला योजना के तहत गैस तथा इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का लाभ देकर उनकी समस्याओं को कम करने का लगातार प्रयास कर रही है।साथ ही प्रदेश की सरकार महिला उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है।वही कुछ ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी भी है जो कि प्रदेश के मुखिया और सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते है

ठीक इसी प्रकार अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद में कार्यरत रोजगार सहायक रमाकांत प्रजापति द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग के नियमों को बट्टा लगाते हुए ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को मिलने वाले सुविधाओं के एवज में उनसे पैसों की मांग कर रहा है,और पैसे न मिलने पर उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित करने का हुंकार भी भर रहा है,जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत भाद की कुछ महिलाओं द्वारा 08 मार्च को जिला कलेक्टर अनूपपुर से जनसुनवाई के दौरान की गई है

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई में ग्राम पंचायत भाद निवासी शांति यादव पति मघई यादव ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है,उक्त योजनाओं के एवज में पंचायत के रोजगार सहायक रमाकांत प्रजापति द्वारा 10000रु. घूस की मांग की जा रही है लेकिन गरीबी स्थिति के कारण वह घूस देने में असमर्थ है,जिससे योजनाओं का लाभ भी उसे नहीं मिल पाया है

भाद निवासी चंदा बाई पनिका पति गरीबा पनिका ने भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रोजगार सहायक रमाकांत प्रजापति 10000रु.की रिश्वत मांग रहा है,लेकिन मै देने में असमर्थ हूं।जिसके लिए उसने कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान निर्माण हेतु राशि दिलाने की मांग की है

वही एक और हितग्राही जयमतिया पति ऋषि राम चौधरी निवासी भाद का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज दिनांक तक नहीं मिला है,और उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।
इन सबके अलावा ग्रामीणों ने शिकायत के माध्यम से मांग की है, कि ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या है,अतः इस भीषण गर्मी में शीघ्र से शीघ्र पेयजल की समस्या को हल करवाते हुए उन्हें राहत दिलाई जाए

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment