कोयला मजदूर सभा के समस्त इकाई के अध्यक्ष सचिव पूरी कार्यकारिणी तथा सभी कार्यकर्ता बंधुओं एवं क्षेत्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं सभी समित के माननीय सदस्य तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के फौलादी श्रमिक साथियों
जैसा कि आप सबको मालूम है कि की कोयला मजदूर सभा एच एम एस ज को क्षेत्र के कामगारों के खून पसीने की मेहनत और हक को कभी जाया नहीं होने दिया ओर जब जब मजदूरों पर संकट आया हमारा संगठन चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा रहकर आपके दुख सुख का भागीदार बनकर प्रबंधन को झुकने पर मजबूर किया
प्यारे श्रमिक मित्र साथियों जैसा कि आप सबको मालूम है और पता भी है कि विगत 9_10 माह से हमारा संगठन निरंतर बहुसूत्रीय मुद्दों को लेकर आमांडॉड ओ सी पी से लेकर क्षेत्र के विभिन्न इकाइयों के कामगारों के मुद्दो को निरंतर महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर कंपनी मुख्यालय बिलासपुर तक उठाता आया है और उसी परिपेक्ष में कई बार क्रमिक अनशन,हड़ताल आदि का भी सहारा भी लेना पड़ा है
मेरे प्रिय साथियों आपको सबको जानकारी दी जारही है कि दिनांक 2.4.2025 से आप सभी के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर संगठन के द्वारा क्रमिक अनशन निरंतर किया जा रहा है और आगे भी चलता रहता लेकिन प्रबंधन के अनरोध ओर संपूर्ण मांगो को मान लेने के शर्त पर आज दिनांक 9.4.25 को महाप्रबंधक महोदय की मौजूदगी में क्षेत्रीय सभागार कक्ष में सायं 5.30बजे प्रबंधन ओर संगठन के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई
बड़े हर्ष का विषय है कि प्रबंधन द्वारा सभी मांगो को बिंदुवार मान लिया गया है तथा आप सबको इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ आपको अवगत कराया जा रहा जो इस प्रकार है
1_ समस्त इकाई एवं क्षेत्रीय स्तर के कामगारों की पदोन्नति सूची 2025 के मेन पावर बजट के आधार पर, प्रकाशन एक दो दिन के अंदर प्रारंभ हो जाएगा एवं 15अप्रैल तक सभी पदोन्नति सूची, स्टाफ/कामगारों की जारी कर दी जाएगी।
2_ क्षेत्र के 132लोडरो के एम जी बी के एरियर्स का पेमेंट अप्रैल के पेमेंट में जोड़कर मई में मिलने वाले पेमेंट के साथ भुगतान हर हर हाल में कर दिया जाएगा।
3_श्री रवि साहू एवं श्री मुन्ना यादव का 2006 जुलाई के स्टेट्स के आधार पर 8वे वेतन मान का 24%एम जी बी बेशिक के साथ जोड़कर एरियर्स का भुगतान अप्रैल पैड इन मई में कर दिया जाएगा।
4_भदरा 7&8 खदान के माइनिंग सरदार का चार्ज अलाउंस 25मार्च से डेढ़ घंटा पर डे के हिसाब से एरियर्स सहित पेमेंट के साथ भुगतान किया जाएगा
5_श्री मती विद्या सिंह का जन्मतिथि सुधार संबंधी कमेटी बनाकर 10 दिवस के अंदर प्रपोजल बिलासपुर भेज दिया जाएगा।
6_रिटायर कामगारों का पेंशन रिवाइज करके अति शीघ्र पेंशन ऑफिस बिलासपुर भेजकर नए दर से पेंशन का भुगतान प्रारंभ कराया जाएगा।
7_श्री मती अनीता वैद्य एवं श्री दिनेश पटेल के एरियर्स का भुगतान अप्रैल पैड इन मई में कर दिया जाएगा।
8_क्षेत्र के सभी कालोनियों में मकान की रिपेयरिंग खिड़की दरवाजे की मरम्मत एवं पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को सख्त से सख्त दिया निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि कामगारों को कोई असुविधा न हो सके।और उनके आवश्यक कार्य हो सके।
9_ पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट,सीलिंग फैन,साथ ही घरों की सर्विस लाइन के काम को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।ओर जो बदलने लायक हो उसे तत्काल बदला जाएगा
10_क्षेत्र के सभी कालोनियों की पाइप लाइन लगे हुए वाल्व यदि डैमेज है या पूरी तरह खराब है इस पर महाप्रबंधक महोदय ने तत्काल बदलने के दिशा निर्देश सिविल विभाग को दिए है और महाप्रबंधक महोदय ने कहा है कि नई पाइप लाइन और वाल्व का प्रपोजल बनाकर कार्यअति शीघ्र करवाने का प्रयाश किया जाएगा
11_सभी इकाइयों में खदान परिसर में शुद्ध पेय जल की व्यस्था एवं बाटर कूलर लगाया जाएगा साथ ही खदान के अंदर भी शुद्ध पेयजल कामगारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
इन्हीं सब मुद्दों एवं अन्य बहुत से मुद्दों के साथ वार्तालाप में प्रबंधन द्वारा सभी मांगो को मान लिया गया है
आप सभी साथियों एवं कामगार बंधुओं के जानकारी हेतु प्रेषित किया जा रहा है
क्रमिक अनशन में सहयोग देने के लिए आप सभी को धन्यवाद एवं दिल से आभार भवदीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला समस्त को म सभा परिवार ज को क्षेत्र