बोर्ड परीक्षाओ के निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन मण्डल के पोर्टल/ऐप पर अपलोड करने जिपं सीईओ ने दिए निर्देश
अनूपपुर 1 मार्च 2025/ मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी व अन्य परीक्षायें सत्र वर्ष 2024-25 दिनांक 25 एवं 27 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ हो चुकी हैं परीक्षा निरीक्षण दल के दायित्व के अनुसार प्रत्येक दल को जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में से प्रतिदिन कम से कम 04 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया उक्त
प्रत्येक दल को परीक्षा तिथियों में निरीक्षण उपरान्त निरीक्षण संबंधी समस्त जानकारियों मण्डल के पोर्टल https://mpbse.conductofexam.in एवं ऐप पर अपलोड किये जाने के निर्देश हैं। इसके पालन के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने परीक्षा निरीक्षण दलो को निर्देशित किया है।