अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दबंगों को न्यायलय तहसीलदार जैतहरी के स्थगन आदेश का नहीं परवाह, वृद्ध महिला लगाईंन थाना जैतहरी में न्याय की गुहार

WhatsApp Group Join Now

दबंगों को न्यायलय तहसीलदार जैतहरी के स्थगन आदेश का नहीं परवाह, वृद्ध महिला लगाईंन थाना जैतहरी में न्याय की गुहार

 

कानून के पहरेदार जब कानून पर विस्वास रखने वाले लोगों को न्याय दिलाने में असफल रहता है तो कानून से विस्वास उठना स्वाभाविक है।

 

मामला ग्राम पंचायत चोरभठी पटवारी हल्का चोरभठी का है जो कि एक वृद्ध एवं विधवा महिला वेल कुंवर पत्नी स्वर्गीय रामनाथ राठौर जो कि अपनी जमीन पर गांव के दबंग मनमोहन राठौर के द्वारा जबरन उसके जमीन पर पक्का मकान का निर्माण कार्य कर रहा है जिसे रोके जाने तहसीलदार, कलेक्टर, और थाना का चक्कर काटते थक गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी दबंग के सामने बेबस व लाचार साबित हो रहें हैं।

आज दिनांक 2/11/2025 को रविवार छुट्टी का मौका देखकर पुनः मनमोहन राठौर कालम वीम का ढलाई करने जा रहा था, मौके पर वेल कुंवर अपने पुत्री जानकी राठौर के साथ हो रहे निर्माण कार्य के पास पहुंची और न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के अस्थाई स्थगन आदेश का पालन की बात कही । इतना सुनते ही मनमोहन राठौर पुत्र अशोक राठौर और बहु ज्योति राठौर भद्दी भद्दी गालियां की वर्षांत लगा दिया। इतने पर भी तीनों का मन नहीं भरा तो कहने लगे कि यहां से हट जाओ और नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।

इतना बात सुनकर महिला ने 112 नम्बर डायल करवाईं लेकिन 112 के पुलिस की भी बात नहीं माना और धड़ल्ले से बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी किया हुआ है। वृद्ध महिला वेल कुंवर थाना जैतहरी पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। देखना यह है कि थाना प्रभारी जैतहरी कानून के हिफाजत में कार्यवाही करते हुए वृद्ध महिला को न्याय दिला पाती है या कागज़ी खाना पूर्ति करकें फाइल को कूडादान में फेंक देती है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment