अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दूसरे की जमीन को अपना बताकर बिल्डर ने करा ली रजिस्ट्री, एसडीएम की रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि के बाद एसएसपी को कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र

WhatsApp Group Join Now

दूसरे की जमीन को अपना बताकर बिल्डर ने करा ली रजिस्ट्री, एसडीएम की रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि के बाद एसएसपी को कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र

रायपुर। राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित कृष्णसखा गृह निर्माण समिति मर्यादित के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा एवं सदस्य अनिमेष मिश्रा के खिलाफ जनदर्शन में शिकायत हुई है. इस पर अपर कलेक्टर ने रायपुर एसएसपी से न्यायालय में दस्तावेजों में कूटरचना कर नामांतरण कराए जाने के आरोप की जांच कर कार्रवाई करते हुए अवगत कराने को कहा है.

दरअसल, सुंदर नगर निवासी शिकायतकर्ता शैलेष धुरंधर रायपुर ने अनिमेष मिश्रा और अरुण वर्मा पर कूटरचित दस्तावेजों,

तथ्यों को छुपाते हुए शपथ पत्र प्रस्तुत कर न्यायालय को गुमराह कर धुरंधर बिल्डर्स एवं डेव्हलपर्स की भूमि खसरा नंबर 173 / 1 एवं 173 / 3 में स्थित भूखंड क्रमांक 47 क्षेत्रफल 3000 वर्गफुट को समिति की भूमि खसरा नंबर 161 / 2 का भाग होना बताते हुए धोखाधड़ी कर भूमि को हड़पने का आपराधिक षड़यंत्र का आरोप लगाया है, इसके साथ न्यायालयीन कार्यवाहियों में झूठे कथन कर पुनः नामांतरण कराये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment