अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

अयोध्या बी एल सिंह

अनूपपुर= जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद डोला के वार्ड नंबर 08 के पीछे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आयुष अगरिया उम्र 18 वर्ष निवासी कठोतिया, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

बारात से नाराज होकर निकला था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक डोला नगर परिषद के वार्ड नंबर 06 में दिनांक 6 मार्च 2025 को आई एक बारात का हिस्सा था। बारात में आए युवक ने अपने पिता से गाड़ी मांगी, लेकिन पिता द्वारा इनकार किए जाने पर वह नाराज होकर बारात से निकल गया। इसके बाद वार्ड नंबर 08 के पीछे उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

जांच में जुटी पुलिस शव परिजनों को सौंपा गया

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा जहाँ पर पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

इनका कहना है

पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी

सुमित कौशिक
थाना प्रभारी रामनगर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV