अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला आदिवासी युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now
उमरिया जिले की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार में एक आदिवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान दुर्गेश कोल पिता किशन कोल निवासी ग्राम पड़वार के रूप में की गई है।
ग्रामीणों ने शव को देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत के पीछे कोई गहरा रहस्य हो सकता है।
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
इस घटना से ग्राम पड़वार में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment