अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नर्मदा नदी में डूबे 2 युवकों का शव 12 घंटे बाद मिलाः घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर नाव घाट पर मिला

WhatsApp Group Join Now

नर्मदा नदी में डूबे 2 युवकों का शव 12 घंटे बाद मिलाः घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर नाव घाट पर मिला

नर्मदापुरम। नहाने के दौरान विवेकानंद घाट के गहरे पानी में डूबे दो युवकों का शव बरामद हो गया है। रविवार को सुबह 5.30 बजे SDERF की टीम ने एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू कर नर्मदा नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश की। तकरीबन 12 घंटे बाद सुबह 6.30 बजे इटारसी निवासी दिलखुश ठाकुर का शव रेस्क्यू अभियान के दौरान नर्मदा नदी से बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरे युवक यश मेहरा का शव घटनास्थल विवेकानंद घाट से डेढ़ किलोमीटर दूर नाव घाट पर मिला।

बता दें कि रविवार की शाम को इटारसी के रहने वाले चार दोस्त एक ही मोटरसाइकिल से नर्मदा स्नान के लिए विवेकानंद घाट पहुंचे थे। इस दौरान दो युवक नर्मदा नदी में स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान दोनों युवक नर्मदा नदी में काफी देर तक मस्ती करते रहे। इस बीच यश मेहरा गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। यश मेहरा को डूबता देख उसे बचाने के लिए उसका दोस्त दिलकुश ठाकुर उसके पास पहुंचा लेकिन वह भी नदी में डूब गया।

जिसके बाद SDERF की टीम ने नदी में डूबे दोनों युवकों को तलाशने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तकरीबन 12 घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुबह दोनों युवकों के शव को नर्मदा नदी से बरामद कर लिया गया। मामले में पुलिस ने पंचमनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी श्याम सिंह राजपूत होमगार्ड जवान ने दी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment