वांटेड के नाम से प्रसिद्ध प्रसन्न “धन्नू” गुप्ता का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता भरत रावत
डबरा। शहर के युवा व्यवसायी एवं वांटेड क्लॉथ कलेक्शन के संचालक भाई प्रसन्न (धन्नू) गुप्ता का जन्मदिन शनिवार को उनके प्रतिष्ठान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके मित्रमंडल एवं शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों से उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में टिंकल पाठक, पंडित सुनील शास्त्री, विकास चतुर्वेदी, डॉ. भीकम सिंह रावत, पप्पू प्रजापति, भरत रावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर पंडित राजेंद्र शास्त्री जी ने प्रसन्न गुप्ता को तिलकोत्सव किया, तत्पश्चात उन्हें पुष्पहार पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। इसके बाद केक काटकर और मिठाई खिलाकर सभी ने उनके दीर्घायु और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की।
भाई प्रसन्न गुप्ता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं —
ईश्वर आपको सदा स्वस्थ, सुखी और सफलता के शिखर पर बनाए रखे।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















