विचरण करते खांड़ा पहुंचा भालू, वन विभाग कर रहा निगरानी
अनूपपुर 31 अक्टूबर शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर तहसील के खांड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह एक वन्यप्राणी भालू के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही अनूपपुर वन विभाग का मैदानी अमला मौके पर पहुंचा और भालू की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है
जानकारी के अनुसार भालू शुक्रवार की सुबह कोदैली और रामपुर गांव की सीमा के बीच कठना नदी किनारे से होते हुए खांड़ा गांव में प्रवेश कर गया। वह पहले चंद्रभूषण मिश्रा के खेतों के पास से निकलकर मुख्य मार्ग और तेलरी तालाब के समीप झाड़ियों में कुछ देर तक छिपा रहा
ग्रामीणों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर भालू कठना नदी की ओर भागा, लेकिन कुछ देर बाद फिर खांड़ा गांव के ठाकुरबाबा, अमरहाई तालाब और अस्पताल–हाईस्कूल के बीच के क्षेत्र में घूमता देखा गया
भालू के विचरण की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा के मद्देनज़र दूर रखा
वन विभाग की टीम लगातार भालू को ग्रामीण क्षेत्र से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है


















