अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तपस्वियों में श्री श्री 1008 श्री नयनदास बाबाजी ग्राम मेहरजा भी शामिल है

WhatsApp Group Join Now

तपस्वियों में श्री श्री 1008 श्री नयनदास बाबाजी ग्राम मेहरजा भी शामिल है

जिन्होंने अपना जीवन धर्म, अध्यात्म और सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये समर्पित कर रखा

खरगोन। निमाड़ की धरा साधु-संतों की भूमि है, यहाँ कई तपस्वी अपनी तपस्या में लीन हैं.तो कई साधु संतों ने अपने तप साधना और अध्यात्म के बल पर सिद्धियां प्राप्त कर जनकल्याण में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

ऐसे ही तपस्वियों में श्री श्री 1008 श्री नयनदास बाबाजी ग्राम मेहरजा भी शामिल है, जिन्होंने अपना जीवन धर्म, अध्यात्म और सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये समर्पित कर रखा है।

1977 में श्री श्री 1008 श्री पूर्णानद बाबाजी की जन्म स्थली ग्राम-मेहरजा में जन्मे नयन बाबा ने सन् 2004 में ब्रह्मलीन श्री पूर्णानद बाबाजी का सानिध्य प्राप्त किया। बाबा की ऐसी कृपा हुई कि नयनदास सांसारिक मोह माया त्यागकर नयनदास बाबाजी बन गए।

उन्होंने पूर्णानंद बाबा की सेवा का अवसर प्राप्त करने के साथ तप, साधना के बल पर सर्पदंश का जहर उतारना एवं महिलाओं की गोद भराई जैसे जनकल्याण के कार्यो में सिद्धि हासिल की। यह संयोग है कि बाबा का जन्म दूर्गा-नवमी के दिन होने से यहां भक्त हर नवरात्र में उनका जन्मदिन भक्ति भाव से मनाते है।

श्री श्री 1008 श्री पूर्णानदं बाबाजी की जन्मस्थली ग्राम मेहरजा मैं प्रतिवर्ष गुरुपुणिर्मा पर बाबाजी का विशाल भण्डारा का अआयोजन नयनदास बाबा के सानिध्य में होता है। सन् 2004 से बाबाजी ने वैरागी जीवन अपनाया एवं आज दिनांक तक वैरागी जीवन का पालन कर रहे है।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment