अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

इंडोर स्टेडियम, परशुराम भवन सहित कॉम्प्लेक्स निर्माण से नगर में हर्ष परिषद द्वार कराया जा रहा हर वार्ड का चौमुखी विकास

WhatsApp Group Join Now

इंडोर स्टेडियम, परशुराम भवन सहित कॉम्प्लेक्स निर्माण से नगर में हर्ष
परिषद द्वार कराया जा रहा हर वार्ड का चौमुखी विकास

अजय ताम्रकार 

कोतमा – नगर पालिका परिषद के नवगठन के बाद नगर में करोड़ों रुपए के लागत से एक से बढ़कर एक गुणवत्ता युक्त एवं जनहित के निर्माण कार्य समय पर किए गए हैं। वहीं इंडोर स्टेडियम, कॉम्प्लेक्स सहित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त संबंध में अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका ने बताया कि जब से हमारी नई परिषद ने नगर का कार्यभार संभाला है तब से नगर में जनउपयोगी एवं ऐतिहासिक कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से वर्षों से लंबित वार्ड क्रमांक 3 रेलवे स्टेशन चौक पर बहुमंजिला शापिंग कांम्पलेक्स बनाया जा रहा है

दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 1 में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है शीघ्र ही दूसरे पार्ट के लिए तैयारी जारी है। कालरी बाहुल्य क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैंप में परशुराम मंगल भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को शादी ब्याह सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन उपलब्ध रहेगा। समय-समय पर अधिकारियों को लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है

इसी प्रकार बस स्टैंड में दो करोड़ की लागत से शापिंग कांम्पलेक्स का निर्माण किया गया है वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 3 पुराना अस्पताल परिसर में शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, इसी प्रकार कई निर्माण कर गुणवत्ता युक्त जनउपयोगी कार्य लगातार नगर में चल रहे हैं। कुछ कथित लोग हो रहे विकास एवं सरकार विरोधी मानसिकता से ग्रसित होकर अनुचित मांग की जाती है ईर्ष्या वश भ्रामक अफवाह फैलाते है। भारतीय जनता पार्टी सरकार को बदनाम करने वाले कुंठित मानसिकता के लोगो को परिषद द्वारा गुणवत्ता युक्त काम कराते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है

विकास के कार्य के अलावा नगर की साफ सफाई पूरे संभाग में विशेष स्थान पर है। पेयजल और प्रकाश व्यवस्था में कोई कमी नहीं है। कुछ लोगों के द्वारा गलत प्रचार प्रसार कर सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही जिसको परिषद किसी प्रकार से सफल नहीं होने देगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment