हनुमंत टेकरी बसंतपुर बल्हौंड़ में आज रामलाल की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकी को हुआ 2019 से चल रहे अखंड संकीर्तन का हुआ समापन
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बल्हौंड़ में स्थित साकेत वासी स्वामी श्री सुखराम दास जी महाराज की पावन तपोस्थली हनुमंत टेकरी बसंतपुर में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तत्वाधान में लोक कल्याणार्थ सिद्ध महाराज के प्रधान सेवक रामायण प्रसाद द्विवेदी के परम सानिध्य में रामचरितमानस का अखंड पुराण मानस मित्र मंडल के प्रभु प्रेमी भक्तों के द्वारा गत 2019 से लगातार किया जा रहा है जिसका आज समापन श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वार्षिक की उत्सव के त्रिदेवशीय कार्यक्रम के तहत रामचरितमानस व्याख्यान माला और संत समागम उपरांत किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामायण प्रसाद द्विवेदी बालेश्वर राम सुमिरन राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी प्रशांत कुमार द्विवेदी कमलेश कुमार राजेश प्यासी सीताराम द्विवेदी उदयभानु उपाध्याय भगवती प्रसाद द्विवेदी शारदा प्रसाद विष्णुकांत तिवारी राजेश प्रसाद द्विवेदी हरदास प्रसाद पटेल संतोष पटेल आदि समिति के सदस्यों सहित स्थानीय और क्षेत्रीय मानस प्रेमी उपस्थित रहे