अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी 12 घंटे के अंदर बिजुरी पुलिस ने गिरफ्त में

WhatsApp Group Join Now

नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी 12 घंटे के अंदर बिजुरी पुलिस ने गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के ने महिलाओ एवं बालक/बालिका के बिरुद्ध होने वाले अपराधों मे त्वरित एवं कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में इसरार मन्सूरी श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस ने 11 मई 2025 को नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ ब्लात्कर करने वाला आरोपी भगवानदास पाव उम्र 46 वर्ष निवासी गुलीडांड थाना बिजुरी जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है

9 मई 25 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी नाबालिक लडकी 8 मई 25 को मुझसे बिना बताये नाना के घर जा रही थी जिसे रास्ते से आरोपी भगमानदास निवासी गुलीडांड का लडकी को बहला फुसलाकर अपनी मोटर साइकल मे बैठाकर पचखुरा गावं के जंगल के पास ले जाकर जबरन गलत काम (बलात्कार) किया तथा मेरी लडकी को ग्राम कन्वाही मे छोड दिया था जो कन्वाही गांव से खबर आने पर जाकर देखी और लडकी को लेकर अपने पति के साथ घर आयी, घटना की बात परिजनों को बताकर रिपोर्ट लेख कराये उक्त रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप. कायम कर विवेचना मे लिया गया था प्रकरण की गंभीरता पर तत्काल संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष टीम बनाकर आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी की पता साजी कर आरोपी को ग्राम गुलीडांड से गिरफ्तार किया जाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन किये गए और आरोपी को माननीय न्यायालय कोतमा मे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह मानिम टोप्पो प्रदीप अग्निहोत्री उदय प्रजापति रविकरण पयासी प्रभाकर करमजीत सिंह, आनंद कुमार, सुनील यादव संगम तोमर की उल्लेखनीय भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment