प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम का 122 वां एपिसोड का प्रसारण धार में सुना
मन की बात कार्यक्रम को राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल,केंद्रीय मंत्री,कैबिनेट मंत्री समेत भाजपा जिलाध्यक्ष ने सामूहिक श्रवण किया
(शैलेंद्र जोशी )
धार। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा “मन की बात” के 122 वे एपिसोड के लाइव प्रसारण को राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल जी धार नगर के विक्रम सभागृह, पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में बूथ क्रमांक 46 पर उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी तन्मयता पूर्वक रविवार को सुना।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके, प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार , राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, मन की बात कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा ,भाजपा संभाग संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम,धार जिलाध्यक्ष निलेश भारती , जिलाध्यक्ष धार ग्रामीण चंचल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा पूर्व मंत्री रंजना बघेल नगर मंडल अध्यक्ष विशाल निगम जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात” कार्यक्रम में पहलगाम हमले के पश्चात शुरू किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने देश का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है। इसके माध्यम से हमारे सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट मैटेरियल रीसाइक्लिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण-संवेदनशीलता को अपनाते हुए पुनर्चक्रण को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं, ताकि एक स्वच्छ और सतत भविष्य का निर्माण किया जा सके। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।