नगर में बंदरों का आतंक
कोतमा नगर के कई वार्ड में बंदरों का आतंक जारी है जिस कारण वार्ड वासी एवं नागरिक परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि रेलवे कॉलोनी, पुरानी बस्ती, बाजार अस्पताल, जंगल चौकी, बनिया टोला, स्टेशन परिसर के आसपास के घरों में आधा दर्जन से ज्यादा बंदर आए दिन उत्पात मचाते हुए लोगों को परेशान कर रहे हैं
बंदरों की उछल कूद के दौरान छानी एवं खपरैल वाले घरों को ज्यादा नुकसान हो रहा है साथ ही छत में रखी सामग्री को भी फैलाते हुए नुकसान पहुंचा रहे हैं। वार्ड वासियों के द्वारा बंदरों के आतंक की सूचना कोतमा वन विभाग को दी जाती है जिनके द्वारा बिजली रेंज क्षेत्र होना कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं सूचना पाकर वन्य प्राणी प्रेमी हरिवंश पटेल के द्वारा आकर बंदरों को आबादी बस्ती से दूर भगाया जाता है