आंधी-बारिश से तापमान में आई गिरावट, आज इन 40 जिलों में अलर्ट, इस दिन होगी मानसून की एंट्री
भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में पानी गिरने की संभावना है। बारिश की वजह से कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई है तो वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी भी पड़ रही है।
प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। रविवार (25 मई) को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मंदसौर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, शाजापुर, देवास, हरदा, बुरहानपुर और बड़वानी में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, रीवा और मऊगंज में भी मौसम बदला रहेगा।