अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तहसीलदार ने 2 दुकानों को किया सील: 900 रुपये में बना रहे थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

WhatsApp Group Join Now

तहसीलदार ने 2 दुकानों को किया सील: 900 रुपये में बना रहे थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले में एमजी अस्पताल के पास दो दुकानों में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार सपना शर्मा ने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा. मामले की जांच के बाद दो दुकानों को सील कर दिया गया है.

 

बता दें कि समीर खान के नाम से दुकान संचालित हो रही थी. जिसे सील किया गया है. साथ ही श्री महाकाल ऑनलाइन सर्विसेज दुकान पर सील बंद की कार्रवाई की गई है. जिसे आशीष बैस चला रहा था और वह समीर के पास लोगों को भेजता था. इसके बाद 24 घंटे में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण बनाकर लोगों को दिया जाता था.

दरअसल, यह मामला तब सामने आया, जब एक व्यक्ति ने उनसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाया. इन्होंने उसे व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया था. जिसके बदले उससे 900 रुपये वसूले गए थे. महाकाल ऑनलाइन सर्विसेज के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले. ऐसे में पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment