अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली की संवेदनशीलता से शिक्षक को मिली बड़ी राहत

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर हर्षल पंचोली की संवेदनशीलता से शिक्षक को मिली बड़ी राहत

 

लिवर ट्रांसप्लांट के बाद परेशान ब्रजेश को जिला मुख्यालय किया स्थानांतरित

 

अनूपपुर / कलेक्टर हर्षल पंचोली की संवेदनशीलता तब देखने को मिली जब लिवर ट्रांसप्लांट के बाद शिक्षक की परेशानी समझ कर , शिक्षक के निवेदन पर उन्होंने उसका स्थानांतरण जिला मुख्यालय मे कर दिया। ताकि वह पैदल घर से विद्यालय आना – जाना कर सकें।

शिक्षक ब्रजेश नाथ मिश्रा नान अल्कोहलिक लिवर प्राब्लम से परेशानी मे थे। डाक्टर ने उनका जीवन बचाने के लिये लिवर ट्रांसप्लांट किया। ऑपरेशन सफल रहा और वह महीनों अस्पताल मे भर्ती रहने के बाद वापस अनूपपुर आए तो शिक्षकीय कार्य से मोटरसाइकिल से काँसा विद्यालय जाना – आना करने से उन्हे बडी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। उनके पुन: बीमार पडने की आशंका से उनके परिजन परेशान थे।

ऐसे मे साहस करके श्री मिश्रा कलेक्टर हर्षल पंचोली से स्वयं मिले और अपनी पीडा और परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हुए जिला मुख्यालय मे किसी विद्यालय मे पदस्थ करने का आवेदम किया। ताकि वह पैदल विद्यालय आना-जाना कर सकें।

कलेक्टर श्री पंचोली ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे शिक्षक की व्यथा,उनकी परेशानियों को भांपा । उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ब्रजेश मिश्रा का स्थानांतरण जिला मुख्यालय स्थित कन्या विद्यालय मे कर दिया । इस आदेश से ब्रजेश मिश्रा और उनके परिवार को बडी राहत मिली है। उन्होंने कनेक्टर श्री पंचोली और सहायक आयुक्त मेडम को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment