अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

स्कूटी और ट्रक की टक्कर में शिक्षक की दर्दनाक मौत, पसला के पास हुआ हादसा

WhatsApp Group Join Now

स्कूटी और ट्रक की टक्कर में शिक्षक की दर्दनाक मौत, पसला के पास हुआ हादसा

 

जैतहरी/अनूपपुर, 30 अक्टूबर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर पसला के पास मैरटोला मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को अस्पताल भिजवाने के साथ ट्रक को जप्त कर कार्रवाई प्रारंभ की

 

मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर वार्ड क्रमांक 09 निवासी शंकरलाल टांडिया (60) पिता सुखीराम टांडिया, जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय पयारी नंबर-1 में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, बुधवार की शाम अपनी स्कूटी से अनूपपुर लौट रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पसला के मैरटोला मोड़ के समीप उनकी स्कूटी ट्रक क्रमांक CG 29 AB 0143 से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए

 

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया

 

गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया।

पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

 

शंकरलाल टांडिया के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल पटेल, सहकर्मी शिक्षकों और परिजनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment