तान्या मोटर्स अनूपपुर ने लॉन्च की सुजुकी की न्यू एक्सेस 125 TFT
जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम के करकमलों से सम्पन्न हुई लांचिंग
![]()
अनूपपुर। भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुजुकी की 125 सीसी फैमली स्कूटर एक्सेस 125 टीएफटी के नए अवतार की लॉन्चिंग महाकौशल क्षेत्र के शहडोल संभाग के अनूपपुर के अधिकृत एजेंसी तान्या मोटर्स सुजुकी शो रूम में की गई | सुजुकी के नए स्कूटर न्यू एसेस 125 टीएफटी की लांचिंग जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा, राजेश शुक्ला,आदर्श दुबे,अविनाश दुबे,आनंद पांडे,रमाकांत शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,अजय पांडे,जयकिशन बियानी, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गुप्ता, युवा नेता पिंटू तिवारी,प्रदीप मिश्रा,निरंजन शुक्ला,विमल पांडे, संजय सिंह बघेल एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक व स्वजन मौके पर उपस्थित रहे।
क्या है नए फीचर्स?
तान्या मोटर्स अनूपपुर के प्रोपराइटर राजा तिवारी/ रवि तिवारी ने यह जानकारी दिए कि सुजुकी के नए वेरिएंट एक्सेस125 RCT के साथ नए फीचर्स जैसे की नए कलर , नई डिज़ाइन , ज्यादा बड़ी डिक्की , ज्यादा माइलेज, डिजिटल रंगीन TFT क्लस्टर के साथ, नेविगेशन और अंतिम पार्क स्थान की जानकारी, यातायात और मौसम की जानकारी , इनकमिंग कॉलर आईडी, व्हाट्सएप कॉल/संदेश की जानकारी भी अब आप डिजिटल मीटर में प्राप्त कर सकते हैं।
सुजुकी एसेस की विशेषता।
आल न्यू सुजुकी एक्सेस 125 TFT की विशेषता बताते हुए तान्या सुजुकी के प्रोपराइटर रवि तिवारी
ने बताया की आल न्यू एक्सेस 125 TFT में 4.2 इंच का रंगीन TFT डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले एक डिजिटल कंसोल है जो मानक एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में अधिक चमकदार, स्पष्ट दृश्य, तीव्र रिफ्रेश दर और बेहतर रंग सटीकता प्रदान करता है, जिससे सवार का अनुभव बेहतर होता है। यह स्मार्टफोन एकीकरण के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी समर्थन करता है।
ज्यादा पिकअप और ज्यादा माइलेज।
इसके साथ ही आपको ज्याद पिकअप ,ज्यादा माइलेज, शानदार गुणवत्ता के साथ आधुनिक तकनीक युक्त आल न्यू इंजन शांत स्टार्ट के लिए ओवेररनिंग क्लच से रोल टाइप वन-वे-क्लच में बदलाव , कम RPM पर ज्यादा टौर्क 10 Nm @ 5500 rpms से बढकर 10.2 Nm 5000 rpm कर दिया गया है , बेहतर माइलेज दक्षता में अब 1.4% की वृद्धि हुई |
सुजुकी मोटरसाइकिल के वीसी विनोद विश्वकर्मा ने बताया की एक्सेस 125 TFT एक शानदार न्यू कलर के साथ लॉन्च की गई है | जिसमे 4.2 इंच का बड़ा और रंगीन और अधिक चमकदार और स्पष्ट डिस्प्ले (जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार दिन और रात के मोड मे भी परिवर्तित कर सकेंगे ) और इसके साथ ही डिजिटल कंसोल जिसमे कैलेंडर अलर्ट और बारिश अलर्ट दिया गया है , नया राइड कनेक्ट एप्लीकेशन मौसम अपडेट, दस्तावेजो के लिए डिजिटल वॉलेट, आवाधिक वाहन सेवा अलर्ट, ईंधन की खपत और नवीनीकरण अलर्ट दिया गया है | डिजाईन की बात करें तो सुपर ब्राइट LED हेड लैंप , नए आइकोनिक U-आकार के डिज़ाइन पोजीशन लैंप , LED टेल लैंप और क्रोम फिनिश मिरर के साथ डिज़ाइन किया गया |
आरामदायक लंबी और एर्गोनोमिक सीट और अधिक आराम के लिए बड़ा फ्लौरबोर्ड , एलोमिनियम पीलियन फुटरेस्ट , शहर व ग्रामीण की सवारी के लिए बेहतर सस्पेंशन दिया गया है |
तान्या मोटर्स सुजुकी के प्रोपराइटर राजा तिवारी,रवि तिवारी एवं टीम द्वारा
जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व ग्राहकों का अभिनंदन किया ,उपस्थित सभी आगंतुकों ने आल न्यू सुजुकी एक्सेस 125 TFT की सराहना की |