अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं

शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं

अनूपपुर 26 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियाँ निकाली गईं। जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब, घरेलू हिंसा, बच्चों के शोषण, बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ तथा बाल विवाह रोकने हेतु जन जागरूकता झांकी, पर्यटन विभाग द्वारा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के अंतर्गत पुरातात्विक धरोहर, पर्यटन स्थल एवं सांस्कृतिक विरासत के महत्व को झांकी के माध्यम से बताया गया तथा नर्मदा महोत्सव में सभी नागरिकों को शामिल होने हेतु अपील भी की गई। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों के पाठ्य-पाठन, निःशुल्क पुस्तक वितरण, एफएलएन मेला एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी झांकी के माध्यम से दी गई। इसी प्रकार किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा आधुनिक तरीकों से कृषि एवं सोलर पैनल की आधुनिक तकनीक पर आधारित झांकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ पेयजल हेतु हर घर नल से जल संबंधी योजनाओं की जानकारी, आईटीआई कौशल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की झांकी, मत्स्य पालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग उन्मूलन एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी झांकी के माध्यम से दी गई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित पीएम जन-मन योजना अंतर्गत दी जाने वाली सभी सुविधाओं, परम्परागत जनजातीय लोकनृत्य के माध्यम से जनजातीय कला एवं संस्कृति को आकर्षक रूप से झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, पर्यटन विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान एवं जनजातीय कार्य विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV