राजनगर अभिनंदन भवन में बिश्वबिख्यात योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी के प्रिय शिष्य स्वामी नरेंद्रदेव जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सानिध्य में समन्वित योग विज्ञान शिविर का आयोजन कल दिनांक 11 फरवरी को प्रातः 6.00 बजे से एव शाम 6.30 बजे से आरम्भ होगा.
शिविर में सपरिवार पधारने का आग्रह आयोजकों ने किया है,योग के बारिकियों को जाने और अपना जीवन सवारें।
– निवेदक पतंजलि परिवार राजनगर कालरी
राजनगर अभिनंदन भवन में बिश्वबिख्यात योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी के प्रिय शिष्य स्वामी नरेंद्रदेव जी
Published on:
