अनूपपुर। स्वदेशी जागरण मंच स्वालंबी भारत अभियान जिला अनूपपुर महाकौशल प्रांत के द्वारा 10 नवंबर 2024 को राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म जयंती को स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के बालक छात्रावास में प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में आचार्य तुलसीदास जिला सहसंयोजक एवं जिला समन्वयक अनूपपुर के द्वारा समाज के सभी बंधुओ से पहुंचने की अपील की गई है 10 नवंबर 2024 को राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म जयंती पर भारतवर्ष में उनका जन्म दिवस स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न संगठनों की स्थापना एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके जन्म जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहन कोल्हे अखिल भारतीय में मेंटर शिप टोली सदस्य स्वदेशी शोध संस्थान नई दिल्ली तथा वरिष्ठ प्रोफेसर यूनिवर्सिटी आफ अग्दर नार्वे, अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात वैज्ञानिक रिन्यूएबल एवं हाइड्रोजन एनर्जी मिशन, मुख्य वक्ता लोकनाथ पांडे जिला सह कार्यवाह ,विशिष्ट अतिथि प्रहलाद शर्मा जिला बौद्धिक प्रमुख, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, विषय प्रवर्तन डीन प्रोफेसर विकास सिंह अखिल भारतीय संचालन समिति सदस्य स्वालंबी भारत अभियान तथा प्रांत सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा कार्यक्रम अधिक से अधिक संख्या में सभी लोगों से पहुंचने की अपील की गई है।